Faridabad News: फरीदाबाद में EVM बदलने की सूचना पर प्रत्याशियों के समर्थकों का हंगामा, पुलिस का लाठीचार्ज
Haryana Assembly Election 2024 फरीदाबाद में ईवीएम बदलने की अफवाह से मचा हंगामा पुलिस ने किया लाठीचार्ज। श्रीमती सुषमा स्वराज महिला कॉलेज केंद्र के स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराने जा रही बस को रोककर वीवीपैट का सेट रखने पर निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर के समर्थकों ने जताया विरोध। मौके पर पहुंची पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठीचार्ज। जानिए पूरी खबर।
बल्लभगढ़। श्रीमती सुषमा स्वराज महिला कॉलेज केंद्र में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम व अन्य सामान जमा कराने आ रही बस को रोक कर वीवीपैट का सेट रखने पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व दो बार की पूर्व विधायक शारदा राठौर के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, दो बसें मतदान केंद्रों से ईवीएम एवं वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री जमा करने के लिए सुषमा स्वराज महिला कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए आ रही थीं। बताया जाता है कि रास्ते में चुनाव कर्मियों ने जब आपस में बात की तो पता चला कि गलती से एक ही बस में वीवीपैट के दो सेट रख दिए, जबकि हर ईवीएम के साथ ही वीवीपैट रखी जानी थीं।