बदायूं: मिशन शक्ति 5 फेज का शुभारंभ

शासन के द्वारा निर्गत कार्यक्रम दो अक्टूबर से 11 अक्टूबर के मध्य अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय समारोह व 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेज 5 के शुभारंभ पर अभय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश अनुसार आज # टॉक शो विद ऑडियंस #IGCD2024व#GenderEqualty के आधार पर केदारनाथ बालिका इंटर कॉलेज बदायूं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सफलता की सीढ़ी चढ़ने तक संघर्ष की कहानी से रूबरू कराना था प्रतीक्षा मिश्रा सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर के द्वारा छात्राओं को बताया गया कि हमें एक लक्ष्य निर्धारित करना है और उस लक्ष्य तक पहुंचने से पूर्व रुकना नहीं है हमें समाज की तमाम अवरोधों को पार करके अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करानी है समाज द्वारा बनाए गई रूढ़िवादी विचारधाराओं को खत्म करना है इस अवसर पर श्रीमती अमलेश प्रधानाचार्य केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं व विद्यालय की अन्य अध्यापिकाओं ने भी सफलता तक पहुंचने की कहानी को छात्राओं के साथ साझा किया श्रीमती डॉली के द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य व विद्यालय के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.