60 के इंसान को 25 साल का जवान बनाने का दावा….
कानपुर में फ्रॉड पति-पत्नी ने 'इजरायली मशीन' के नाम पर बुजुर्गों से 35 करोड़ की ठगी!
कानपुर: किदवई नगर में राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रश्मी दुबे ने ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ के नाम पर बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। दोनों ने एक थेरेपी सेंटर खोला और दावा किया कि उनकी इजरायली मशीन 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का जवान बना सकती है। इस झूठे वादे के चलते कई लोगों ने जवान दिखने की चाहत में 1-1 लाख रुपये तक की मोटी रकम दी।
दंपत्ति ने बुजुर्गों को विश्वास दिलाया कि यह ‘इजरायली ऑक्सीजन थेरेपी’ एक चमत्कारी तकनीक है जो बुढ़ापे को खत्म कर देगी। उनके सेंटर पर आए कई बुजुर्गों ने इस धोखाधड़ी के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा दिए। फिलहाल, राजीव और रश्मी दुबे दोनों फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कई शिकायतें मिलने के बाद इस फ्रॉड की जांच शुरू की है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ठगी का यह मामला बुजुर्गों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इस फर्जी थेरेपी के जरिए बड़ी संख्या में लोग आर्थिक रूप से ठगे गए हैं।