रामपुर में धर्म परिवर्तन पर बड़ी कार्रवाई, मिलक पुलिस ने चार को जेल भेजा

रामपुर: ईसाई धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया। एडिजी के निर्देश पर एसपी के आदेश से यह बड़ी कार्रवाई की गई। रामपुर जिले में धर्म परिवर्तन के मामलों में तेजी आई है, खासकर बिलासपुर, मिलक, और टाण्डा तहसील क्षेत्र में।

मिलक थाना क्षेत्र के खाता चिंतामन गांव में स्थित एक अवैध संस्थान में यूपीएससी की तैयारी के नाम पर युवाओं को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब उत्तराखंड के खटीमा निवासी भीमसेन ने पुलिस से शिकायत की।

मंगलवार को पुलिस और जिला प्रशासन ने जांच के बाद हिमांशु मैक्स और तीन अन्य को संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके संतोषजनक जवाब न देने और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

प्रशासन अब क्षेत्र के अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी नजर बनाए हुए है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.