अब पलवल तक रफ्तार भरेगी दिल्ली मेट्रो, PM मोदी ने लगाई मुहर; कांग्रेस को बताया मदारी

पीएम मोदी ने मंगलवार को पलवल में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पर प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो चलाने का वादा किया। इसके बाद पीएम अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम के निशाने पर मुख्य रूप से कांग्रेस ही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मदारी हैं ये गारंटी की डुगडुगी बजाते हैं और भोले भाले मतदाताओं को ठगते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विधानसभा चुनाव की अपनी रैली में पलवल तक मेट्रो विस्तार पर मोहर लगा गए। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने प्रचार में और अब विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद-पलवल जिलों के विभिन्न प्रत्याशियों के प्रचार में पलवल तक मेट्रो विस्तार के वादे किए थे।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विशेष तौर पर बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो (Palwal Metro) विस्तार का जिक्र किया तो पूरा सभा स्थल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। मोदी की यह घोषणा मतदाताओं में जोश भरने के लिए काफी थी और मतदाता जब खुश दिखे तो मंच पर मौजूद फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नारनौल, मेवात जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी उत्साहित दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.