नवरात्रि से पहले टमाटर और आलू की कीमतें आसमान पर, टमाटर ₹80 और आलू ₹50 किलो तक पहुंचे

  • रिपोर्ट- ललित शर्मा

कल से नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन त्योहारी सीजन से पहले ही टमाटर और आलू की बढ़ी कीमतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सब्जी मंडियों में टमाटर ₹80 किलो से ज्यादा पर बिक रहा है, जबकि आलू की कीमत ₹40 से ₹50 किलो तक पहुंच चुकी है।

दुकानदारों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टमाटर की कीमतों में इतनी तेजी से बढ़ोतरी हुई है कि अब ग्राहक पहले की तरह इकट्ठा नहीं खरीद रहे, बल्कि केवल 250 ग्राम तक ही टमाटर लेकर जा रहे हैं। सब्जियां बाहर से आ रही हैं, जिससे दामों में और इजाफा हुआ है।

ग्राहकों ने भी सब्जियों की कीमतों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते, लेकिन टमाटर और आलू का उपयोग ज्यादा होता है। बढ़ी हुई कीमतों के कारण उनके घर का बजट प्रभावित हो गया है। लोगों ने सरकार से अपील की है कि त्योहारों के दौरान सब्जियों के दाम नियंत्रित किए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.