पंजाब: वोट काटने पर भड़के गांव निवासियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

  • रिपोर्ट: ललित शर्मा

गुमानपुरा: आप सरकार पर गांव गुमानपुरा की पंचायती चुनाव की मतदाता सूची से जनरल मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप है। अमृतसर के गुमानपुरा गांव निवासियों ने पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी , पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह राजू, जसविंदर सिंह, पूर्व सरपंच बीबी गुरनाम कौर, कुलवंत सिंह सोनू के नेतृत्व में गांव की करीब एक हजार वोट काटने पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही लोगों से उनका वोट अधिकार छीनने पर वीरवार को डीसी दफ्तर का घेराव करने तथा ग्राम सभा बुलाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है।,

इस मौके गांव निवासी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायती चुनावों में अपनी हार को देखते हुए धक्के शाही पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक की रिश्तेदार गांव गुमानपुरा से सरपंची के चुनाव के लिए मैदान में उतरी है, जिसे जीताने के लिए हल्का विधायक हर तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आप सरकार की नालायकी के चलते पार्टी की हार को जीत में बदलने के लिए विधायक ने गांव की करीब एक हजार वोट को‌ वोटर सुची से गायब कर दिया है। जिस कारण गांव के लोग अपने वोट का इस्तेमाल करने से वांछित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सुची को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने मंगलवार को एसडीएम से भी मुलाकात की, पर उन्होंने भी ऊपर से दबाव होने का कहकर कुर्सी छोड़ बाहर चले गए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.