रामपुर: टांडा के खुशहालपुर गांव में बिजली विभाग की छापेमारी के बाद किसानों की गिरफ्तारी पर हंगामा

रामपुर: छेदालाल दिवाकर, प्रभारी निरीक्षक, पर्वतन दल ने अपनी टीम के साथ ग्राम खुशहालपुर, थाना टांडा, जनपद रामपुर में छापेमारी की। इस दौरान टीम द्वारा गरीब किसानों के घरों पर छापेमारी करते हुए किसानों और उनके परिवार वालों के साथ बदसलूकी की गई। छापेमारी के बाद पुलिस की सहायता से गरीब किसानों को पकड़ा गया और उन्हें थाना टांडा ले जाया गया।

किसानों को फर्जी आरोपों में हवालात में डालने की सूचना मिलने पर प्रदेश महासचिव (टिकैत गुट) हसीब अहमद तुरंत थाना टांडा पहुंचे और हवालात में बंद किसानों का हाल जाना। किसानों की स्थिति देखकर हसीब अहमद ने पुलिस अधीक्षक रामपुर से वार्ता की, जिसके बाद किसानों को रिहा किया गया।

बिजली विभाग के अधिकारी श्री छेदालाल दिवाकर द्वारा बाबू हाजी, फारूख, इमरान, राशिद, जाकिर समेत अन्य किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जिससे नाराज होकर सैकड़ों किसानों ने थाने में ही धरना शुरू कर दिया। इस घटना से पुलिस और प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। अंततः सीओ टांडा और उपजिलाधिकारी द्वारा मुकदमा समाप्त करने और बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की सहमति के बाद हसीब अहमद ने धरना समाप्त किया और किसानों को रिहा कर अपने साथ ले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.