रामपुर: वैश्य समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीती गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य समाज महिला संगठन ने रामपुर के यूथ क्लब में नवरात्रि, करवा चौथ, दीपावली और आगामी त्योहारों का स्वागत बड़े ही धूमधाम से डांडिया रास के साथ किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीए अनुश्री अग्रवाल, जिला महामंत्री सीएस नेहा गर्ग और नगर अध्यक्ष मेघा अग्रवाल सहित कई प्रमुख महिलाएं कार्यक्रम का संचालन करते हुए नजर आईं।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके बाद करवा चौथ थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता श्रीमती ऋचा अग्रवाल रहीं, जबकि निधि रस्तोगी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही वैश्य समाज द्वारा जन्माष्टमी पर आयोजित ऑनलाइन राधा-कृष्ण रील सज्जा प्रतियोगिता के सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
प्रीती गुप्ता और उनकी सखियों ने डांडिया रास की सुंदर प्रस्तुति दी। डांडिया क्वीन का चुनाव भी किया गया, जिसमें रुची जिंदल विजेता बनीं और सीमा अग्रवाल रनरअप रहीं। धार्मिक प्रश्नोत्तरी और मजेदार गेम्स ने कार्यक्रम में रोमांच बढ़ाया।
कार्यक्रम में वैश्य समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, और सभी ने आने वाले त्योहारों का स्वागत उत्साहपूर्वक किया।