गेस्ट फैकल्टी ज्वाइंट फ्रंट पंजाब का सरकार के खिलाफ धरना, नई भर्तियों को बताया अन्याय

  • रिपोर्ट: ललित शर्मा

अमृतसर: स्वरूप रानी सरकारी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी ज्वाइंट फ्रंट पंजाब की ओर से आज पंजाब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। गेस्ट फैकल्टी टीचरों ने आरोप लगाया कि सरकार ने रातों-रात नई पोस्ट निकालकर उनकी मांगों को अनदेखा किया और उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

धरने में शामिल गेस्ट फैकल्टी मंजू कोचर और सिमरप्रीत कौर समेत अन्य टीचरों ने बताया कि वे 30-40 साल से इस पद पर काम कर रहे हैं, जब कॉलेज में छात्र संख्या बहुत कम थी। अब जबकि हजारों छात्र यहां से पढ़कर निकल चुके हैं, उनके भविष्य को सुरक्षित नहीं किया जा रहा है।

गेस्ट फैकल्टी का आरोप है कि सरकार ने नई भर्तियां कर उनके हक को दरकिनार कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने पंजाब के डिप्टी स्पीकर कुलतर सिंह सांदवा से भी मुलाकात की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्हें धरना देना पड़ा और उन्होंने ऐलान किया कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.