दिल्ली: मेरठ के किठौर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मोहम्मद अनस उर्फ हाजी को दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मोहम्मद अनस पर दिल्ली से 30 से अधिक कारें चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने उनके पास से 5 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं।
अनस का नाम कार चोरी गैंग के साथ जुड़ा हुआ है, जो हाई-एंड गाड़ियां चोरी कर उन्हें ऊंचे दामों में बेचने का काम करता था। इसके साथ ही उनके गैंग के अन्य 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि यह गिरोह विशेष सॉफ्टवेयर और उपकरणों का उपयोग कर गाड़ियों को चुराता था।
गिरफ्तार हुए अनस के मौजूदा सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वे माला पहने नजर आ रहे हैं। मोहम्मद अनस 2022 में किठौर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।
गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली से चोरी की गई गाड़ियों को मेरठ में लाकर बेचा। पुलिस के अनुसार, अनस दिल्ली से कारें लाकर गिरोह के सरगना गुड्डू को बेचता था। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्विफ्ट डिजायर और तीन मारुति ब्रीज़ा कारें बरामद की हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कार चोरी के लिए डिजिटल पैड और नकली नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल करता था। गिरोह के दो अन्य सदस्य, पवन उर्फ पन्नू और मोहम्मद फरियाद, पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं।