रामपुर। काशीराम कॉलोनी, पहाड़ी गेट पर *15 साल की बच्ची* करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। हादसे के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुछ तार काट दिए थे, जिससे बच्ची खुले तार की चपेट में आ गई। घटना के बाद इलाके के लोग पहाड़ी गेट पर इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ नाराज़गी जताई। गुस्साए लोगों ने विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, घायल बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर बताई है, परिजनों का बुरा हाल है, वहीं काशीराम कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि थाना सिविल लाइन पुलिस तहरीर लिखने गए कोई सुनवाई नहीं की बल्कि बिजली विभाग ने वहाँ पर बुरा भला कह कर थाने से भगा दिया, पहाड़ी गेट बिजली घर जेई संजीव चौरसिया की गुंडागर्दी और कर्मचारी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।