रामपुर: राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन समिति की पीयर टीम के दौरे का शुभारंभ
राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में 26 सितंबर 2024 को नैक (NAAC) मूल्यांकन एवं प्रत्यायन समिति की पीयर टीम का दो दिवसीय दौरा अत्यंत उत्साहपूर्वक आरंभ हुआ। टीम के सदस्यों का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान धींगड़ा, नैक कॉर्डिनेटर डॉ. सीमा तेवतिया, समस्त प्राध्यापकों, शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पीयर टीम के प्रमुख सदस्यों में डॉ. राधे श्याम शर्मा (कुलपति, गुरु जंभेषवर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार), मेम्बर कॉर्डिनेटर डॉ. राजेंद्र सोनकावड़े (प्रोफेसर, भौतिकी विज्ञान विभाग, शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर) एवं मेम्बर डॉ. ससीम कबिराज ठाकुर (प्राचार्य, गवर्नमेंट यूनियन क्रिश्चियन ट्रेनिंग कॉलेज, पश्चिम बंगाल) शामिल थे।
टीम ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दौरे का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की पुरातन छात्र परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में टीम ने पूर्व छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से मुलाकात की। इस दौरान परिषद के गठन, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर श्री अज़हर इनायती, श्री शकील ग़ौस, एमआईएमटी निदेशक डॉ. शादाब ख़ान, निवर्तमान प्राचार्य प्रो. मो. असलम ख़ान सहित कई विशिष्ट पुरातन छात्र उपस्थित रहे।
दौरे के प्रथम दिन के अंत में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समाँ बाँध दिया। सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, स्वागत गीत, कुलगीत और देशभक्ति लोक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में रामपुर की सांस्कृतिक धरोहर की भी झलक प्रस्तुत की गई, साथ ही बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। मंच संचालन दानिया और बाशा ने किया।
दूसरे दिन के कार्यक्रम में डॉ. अमित भारद्वाज (निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश) का आगमन हुआ, जिन्होंने नैक टीम के साथ महाविद्यालय की कार्यशैली का निरीक्षण किया। इसी दौरान क्रीड़ा सचिव डॉ. मुजाहिद अली द्वारा बैडमिंटन प्रदर्शन खेल का आयोजन भी किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. संजीव कुमार ने भी निरीक्षण में भाग लिया और महाविद्यालय की कार्यक्षमता की प्रशंसा की।-