टीयू, सीएचसी मोदीनगर पर उज्ज्वला सोसाइटी की अध्यक्ष सीमा अरोड़ा के नेतृत्व में टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित

आज मोदीनगर स्थित टीयू, सीएचसी केंद्र पर उज्ज्वला सोसाइटी (रजि°) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा अरोड़ा जी के नेतृत्व में तीसरे महीने के तहत 30 टीबी मरीजों को प्रोटीन पोषण किट वितरित की गई।

इस आयोजन में डॉ. कैलाश चंद (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), पवन कुमार (जीएसटीएस), दिनेश (एलटी), राकेश कुमार (टीबीएचवी), सुमन चौधरी, कमलजीत, शिखा भटनागर, मंजु गर्ग, अंशु गर्ग, स्वाति गोयल, अपेक्षा जैन, कार्तिक, गोपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले प्रमुख सहयोगियों में रिया जोसेफ, डॉ. रश्मी मलिक, प्रियंका अग्रवाल, नीलम गुप्ता, आंचल गोयल, रजनी भारद्वाज, सुशीला दहिया, आरती ढाका सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस पहल का उद्देश्य टीबी मरीजों को आवश्यक पोषण प्रदान कर उनकी स्वास्थ्य यात्रा को सुगम बनाना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.