अल्पसंख्याक कल्याण मंत्री ओपी राजभर ने रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आजम खान के मुद्दे को लेकर सपा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पार्टी ने उनका केवल इस्तेमाल किया।
राजभर ने कहा, “सपा ने आज़म खान का इस्तेमाल तो किया, उनकी कौम का वोट भी लिया, लेकिन कभी उन्हें और उनकी कौम को हिस्सेदारी नहीं दी। आज़म खान को कभी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया।”
ओपी राजभर ने यह भी खुलासा किया कि जब वे अखिलेश यादव के साथ थे, तब उन्हें आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल जाने से रोका गया। अखिलेश यादव ने कहा, “आप उनको बढ़ाने जा रहे हो।” राजभर ने कहा, “उन्हें ऐसे गुलाम नेता चाहिए जो गूंगा-बहरा हो और बस हां में हां करे।”
आज़म खान के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट रूप से सपा को दोषी ठहराया और कहा कि पार्टी ने उनकी उचित हिस्सेदारी सुनिश्चित नहीं की।