अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध स्वास्थ्य दिवस पर हुआ कैंप का आयोजन

सरकार से मिलने वाली समस्त सुविधाएं वृद्धजनों को उपलब्ध कराई जाए

रिपोर्ट: इंतजार हुसैन
बदायूँ। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नवजीवन वृद्ध आश्रम कछला बदायूं में एक कैंप का आयोजन अपर न्यायाधीश सारिका गोयल की अध्यक्षता में किया गया। कैंप में वृद्धजनों को बीपी, शुगर, मलेरिया, आंख की जांच, कान की जांच ,फिजियोथैरेपी एवं हड्डी की हड्डी रोग का परीक्षण के साथ-साथ मानसिक रोग परीक्षण एवं उपचार की सेवाएं प्रदान किया गया, वृद्धजनों की समस्या को अपर जिला न्यायाधीश द्वारा सुना गया और उनको स्वस्थ रहने के लिए निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी को सुझाव दिया गया कि सरकार से मिलने वाली समस्त सुविधाएं नवजीवन वृद्ध आश्रम में रहने वाले एवं अन्य वृद्धजनों को उपलब्ध कराई जाए साथ ही अपर जिला न्यायाधीश द्वारा उन वृद्धजनों को छड़ी प्रदान की गयी, जिनको चलने में समस्या हो रहीं है।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजन्म, एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ0 सनोज मिश्रा, डीसीपीएम अरविंद राणा, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा प्रभारी एनसीडी एवं सीएससी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.