राहुल गांधी पर बीजेपी मंत्री रवनीत बिट्टू की टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता नाराज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रवनीत बिट्टू का पुतला फूंका

  • रिपोर्ट : ललित शर्मा

अमृतसर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी मंत्री रवनीत बिट्टू की टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। आज अमृतसर में कांग्रेसियों ने बिट्टू का पुतला फूंका और विरोध में जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस नेता कौशल मिठू मदान और शिवानी शर्मा ने रवनीत बिट्टू की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पर इस तरह की गलत टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बिट्टू का कांग्रेस में लंबा राजनीतिक सफर रहा है, उन्होंने राजनीति के गुण कांग्रेस में रहते हुए ही सीखे। अपने पुराने दल और नेताओं पर कीचड़ उछालना उचित नहीं है। उन्हें यह समझना चाहिए कि आज बीजेपी की सरकार है, लेकिन कल कांग्रेस भी सत्ता में आ सकती है।”

कांग्रेसियों ने इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और भविष्य में संघर्ष तेज करने की बात कही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.