बदायूं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बदायूं जिले में जौहरी नर्सिंग होम और जौहरी ब्लड बैंक द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया और उनके पोषण हेतु “पोषण पोटली” प्रदान की गई।
ब्लड सेंटर की डायरेक्टर ममता जौहरी और डॉ. मृन्दा जौहरी ने बताया कि क्षय रोगियों की सहायता करना समाज का कर्तव्य है, और इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के सपने की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना इस दिशा में एक अहम कदम है। जौहरी नर्सिंग होम ने 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली दी है, और भविष्य में और भी अधिक रोगियों को गोद लेने और उनकी मदद करने का वादा किया।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने कहा कि क्षय रोगियों की हर संभव मदद की जाएगी और उपचार के दौरान आने वाली किसी भी समस्या का समाधान मिलकर किया जाएगा।
कार्यक्रम में जौहरी नर्सिंग होम और जौहरी ब्लड बैंक के डॉ. लवली सिंह, अभिनव सिंह, रविंद्र सिंह, मोहम्मद एजाज़, चंचल सिंह सहित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी डीपीसी आसिफ रजा, पीपीएम समन्वयक संदीप राजपूत, लेखाकार विमल पाठक और एसटीएस सुदेश सक्सेना ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डीपीटीसी श्री सूरजपाल सिंह द्वारा किया गया।