विधायक की गिरफ्तारी पर आघात और लोकतंत्र से खिलवाड़ कर हत्या- ताहिर अंजुम

रामपुर – गठबंधन में शामिल आप पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खां की गिरफ्तारी पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ताहिर अंजुम ने विरोध जताते हुये इसे लोकतंत्र से खिलवाड़ बताते हुये सरकारी एजेंसियों का दुर्पयोग बताया है, आपने अपने वक्तव्य में कहा है कि इस से लोकतंत्र को आधात पहुंच रहा है और लोकतांत्रिक मर्यादाएं तार तार हो रही हैं, ऐसा लगता है कि सरकार हर उस आवाज को कुचलना और दबाना चाहती है जो गरीबों कमजोरों और न्याय से वंचित जनता के हितों की बात करता है,अमानतुल्लाह खां ओखला के गरीब दबे कुचले और कमज़ोर जनता की विश्वसनीय आवाज है.
आपने सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कहा कि यह कैसा मज़ाक़ है कि 2016 में ए सी बी एक मुकद्दमा दर्ज कर अमानतुल्लाह खां को गिरफ्तार करती है और जसटिस विकास ढल की अदालत से जब क्लीन चिट मिल जाती है तो यही मुक़दमा सी बी आई को दे दिया जाता है और जब यहां से भी क्लीन चिट मिल जाती है तो अब ED को मुक़दमा दे दिया जाता है और ई डी गिरफ्तार कर लेती है जिस से सरकार की मंशा साफ झलकती है अमानतुल्लाह खां को जेल में डालना और उनकी आवाज़ को दबाना !ऐसा लगता है कि सरकार हर उस आवाज को दबाना चाहती है जो भाजपा के एजेंडे को लागू करने में रोड़ा साबित होरहा है परन्तु याद रखना चाहिये कि सरकारें आती और जाती है परन्तु इतिहास ऐसे लोगों को हमेशा याद रखेगा सत्ता के नशे में लोकतांत्रिक मूल्यों और मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
आप ने मिल्ली रहनुमाओं जागरूक दानिशवरों और लोकतांत्रिक मूल्यों के मानने वाले सभी राजनैतिक लोगों से अमानतुल्लाह खां की इस गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.