डॉक्टर बना भू-माफिया: विवादित जमीन पर बनाया हॉस्पिटल

मुरादाबाद: मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में एक विवादित जमीन पर हॉस्पिटल बनाने का मामला सामने आया है। उमेश गुप्ता की 368 मीटर जमीन, जिसे शहजाद अहमद (पार्टनर, आल इन वन) को बेचने के लिए एग्रीमेंट हुआ था और एडवांस में 50-60 लाख रुपये भी दिए गए थे, अब कानूनी विवाद का हिस्सा बन गई है। शहजाद अहमद का पैसा हड़पने की मंशा से उमेश गुप्ता ने वह जमीन डॉक्टर अस्मत अली को बेच दी।

डॉक्टर अस्मत अली ने यह जानते हुए कि जमीन विवादित है और अदालत में विचाराधीन है, फिर भी लालच में आकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद, बिना मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) से नक्शा पास कराए, वहां हॉस्पिटल का निर्माण करवा दिया। कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अस्पताल को संचालित भी किया गया, हालांकि शहजाद अहमद की शिकायत पर कुछ समय के लिए हॉस्पिटल सील किया गया था।

लेकिन अधिकारियों के साथ सांठगांठ के चलते, सील तोड़ दी गई और अस्पताल फिर से चालू कर दिया गया। अब सवाल उठता है कि जब डॉक्टर ही भू-माफिया बनकर कानून को नजरअंदाज करेंगे और अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करेंगे, तो आम जनता के अधिकारों का क्या होगा?

अब देखना यह होगा कि इस मामले में अधिकारी संज्ञान लेते है या नहीं?

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.