रामपुर: कोसी नदी में गणपति विसर्जन के दौरान डूबे 3 युवकों में से एक का शव बरामद

रामपुर। बीते शनिवार को उत्तराखंड के काशीपुर स्थित कचनाल गाजी गढ्ढा कॉलोनी के लोग गणपति प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए कोसी नदी पहुंचे थे, जहां नहाने के दौरान तीन युवक नदी की गहरी धारा में बह गए। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।

डूबने वालों में नागेश (22 वर्ष), दक्ष (17 वर्ष) और विकास (17 वर्ष) शामिल थे, जो कोसी नदी में नहाने के लिए कूदे थे। नदी की तेज धारा और गहराई के कारण ये तीनों बहते चले गए। घटना के बाद से एनडीआरएफ, पीएसी बल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी युवकों के शवों को तलाशने में लगे हुए थे।

20 किलोमीटर दूर मिला दक्ष का शव
आज, घटनास्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर, स्वार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छप्परा कोसी मधुपुरा के पास नदी के किनारे दक्ष पुत्र अनिल (17 वर्ष), निवासी कचनाल गाजी गढ्ढा कॉलोनी, का शव बरामद हुआ।

मौके पर स्वार कोतवाली पुलिस और अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की। अभी तक नागेश और विकास की तलाश जारी है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.