Faridabad News: महिला ने ATM बूथ को छुआ, तभी हो गई मौत; अब बेटे ने दर्ज कराई शिकायत

Faridabad ATM Accident फरीदाबाद में एक महिला को एटीएम मशीन का सहारा लेना उसकी जान पर बन आई। जिससे उसकी मौत हो गई। भारी बारिश के वजह से इन दिनों जिले में सड़कें तालाब बनी हैं। मृतका के बेटे ने मुजेसर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एटीएम बूथ संचालक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरीदाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक महिला को ATM को पकड़ना या उसका सहारा लेना भारी पड़। जिसमें उसकी मौत हो गई।

वर्षा की वजह से एटीएम बूथ में आ गया करंट
दरअसल वर्षा की वजह से एटीएम बूथ में करंट आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक महिला संजय कॉलोनी में रहती थी। उनका नाम सुमित्रा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.