रामपुर: पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभालने के पश्चात, सूर्य प्रकाश पाल की लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट वार्ता हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी और सूर्य प्रकाश पाल ने फूलों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन व महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया, पिछड़ा वर्ग के लिए बेहतर काम करने का मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिस पर महाराज ने कहा आप पिछड़े समाज के लोगों के बीच जाइए और सुनिश्चित कीजिए की प्रदेश में चल रही विभिन्न जन कल्याण योजनाएं उन तक सकुशल पहुंचे, साथ ही जाने की कोशिश करें कि हम और बेहतर उनके लिए क्या कर सकते हैं और पिछड़े समाज की हमसे और क्या अपेक्षाएं हैं !
भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा पिछड़े समाज के उत्थान के लिए काम किया है और कभी भी उनके सम्मान में कमी आने नहीं दी है, मैं चाहता हूं कि पिछड़े समाज की कोई भी वर्ग योजनाओं से वंचित नहीं रहनी चाहिए और उन सबको भी बराबर का हक हर क्षेत्र में मिलना चाहिए, जिसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सूर्य प्रकाश पाल ने महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर उनको अस्वस्थ किया की आपने जो मार्ग दिखाया है उसे पर निश्चित ही अपने पूरे विवेक से मैं कार्य करूंगा, मुझे यकीन है आपका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमें सदैव इसी प्रकार मिलता रहेगा !