फरीदाबाद विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन वीरवार को 62 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

फरीदाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बिजेंद्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पाल, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर सुरेंद्र, बहुजन समाज पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर संतोष शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नयन रावत, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजेश कुमार, समता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मुकेश, अखिल भारतीय किसान मजदुर पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर जितेंदर कुमार, आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर कौशल शर्मा, आम आदमी पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर पूजा, आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर गिर्राज, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नीतू मान ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसी तरह 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा से इंडियन नेशनल लोकदल से प्रत्याशी के तौर पर नागेन्द्र भड़ाना, इंडियन नेशनल लोकदल से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर मनवीर सिंह भड़ाना, जननायक जनता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर हाजी करामत अली, जननायक जनता पार्टी से कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर शान मोहम्मद, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर मनीष, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर सतीश कुमार फागना, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) से प्रत्याशी के तौर पर विनोद सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रविंद्र गुप्ता, आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर रवि डागर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रणजोत ने, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर राम प्रताप गौड़, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रजत भड़ाना, राजनीतिक टीम भारत से प्रत्याशी के तौर पर धीरज कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मनवीर सिंह भड़ाना ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा के समक्ष और 87- बड़खल विधान सभा के नामांकन के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी के तौर पर विजय प्रताप सिंह ने नामांकन के चार फॉर्म सेट, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर वेणुका ने नामांकन के दो फॉर्म सेट, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर धनेश अदलखा ने, भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर रेखा अदलखा ने, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर मनोज चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर नरेंद्र पाल सिंह बघेल, आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर कुसुम लता वर्मा, आम आदमी पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर ओम प्रकाश वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आबिद खान, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वकील अख्तर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ प्रवीण कुमार, जननायक जनता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर परविंदर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ब्रह्म सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान के समक्ष 13 अभ्यार्थियों द्वारा 17 नामांकन पत्र दाखिल किए।

88- बल्लभगढ़ विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अतुल, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शारदा राठौर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ब्रह्म प्रकाश, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नवीन वशिष्ठ, आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर रविंद्र फौजदार, आम आदमी पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर निशा फौजदार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रत्याशी के तौर पर पराग शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वंदना सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसी प्रकार 89- फरीदाबाद विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राकेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मनोज दुरेजा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रबेश चंद, आम आदमी पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर राजेंद्र मेहता, इंडियन नेशनल लोकदल से प्रत्याशी के तौर नरेंदर पाल, आजाद समाज पार्टी (काशी राम) प्रत्याशी के तौर श्रीमती निशा, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लखन कुमार सिंगला, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नितिन कुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसी प्रकार 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर आभास चंदेला ने नामांकन के दो फॉर्म सेट, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर बबिता चंदेला, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ललित नागर ने नामांकन के दो फॉर्म सेट, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर रोहित नागर और इंडियन नेशनल कांग्रेस कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर शीतल नागर, किसान संघर्ष मजदुर पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर शिव नारायण दुबे, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर टीका राम ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.