भाजपा कार्यालय पर सुनीता सैनी का किया गया जोरदार स्वागत

भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मनोनीत सदस्य सुनीता सिंह सैनी का महिला आयोग कार्यालय, लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रथम बार रामपुर आगमन पर बरेली से रामपुर के मध्य विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया, उसके बाद राम विहार स्थित रामपुर भाजपा जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। सुनीता सैनी के महिला आयोग के सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, कार्यालय पहुंचने पर जोरदार नारेबाजी की एवं पगड़ी – पटका- बुके- एवं प्रतीक चिन्ह के देकर अपनी प्रशंसा प्रकट की गई। कार्यालय से घर जाने के मध्य कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ उल्लास के साथ गाते बजाते खुशी प्रकट की गई।

राम विहार स्थित कार्यालय में स्वागत समारोह में सुनीता सिंह सैनी ने कहा कि वह प्रदेश नेतृत्व की एवं जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू की हृदय से आभारी है उनके आशीर्वाद से उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।

उन्होंने कहा कि रामपुर की मेरी साथी बहनों एवं भाइयों ने गत वर्षो में पूरा साथ दिया है एवं पार्टी की गतिविधियों और जिम्मेदारियां को निभाने में सदैव साथ चले हैं उनका भी मैं आभार प्रकट करती हूं। पार्टी के कार्यों से जब मैं ग्रामीण अंचल में जाया करती थी तब मुझे महसूस होता था की महिलाओं अपनी आवाज संतोषजनक तरीके से प्रशासन एवं सरकार के पास तक नहीं पहुंच पाती थी अब मैं उनकी आवाज को बेहतर तरीके से समझ सकूंगी और उनकी समस्याओं एवं कष्टों को दूर करने का प्रयास करूंगी। मैं अपने सभी भाइयों एवं बहनों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं 24 घंटे जब भी आप को मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव आपके साथ खड़ी मिलुगी।

पूर्व विधायक प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि सुनीता बहन कर्मठ एवं जुझारू महिला है वह इस दायित्व को बखूबी निभाएंगी उनसे महिलाओं को ताकत मिलेगी मैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता हूं। निवर्तमान जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि सरकार महिला आरक्षण एवं महिलाओं को ताकत देने के लिए प्रतिबद्ध है यही कारण है की महिलाओं को विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी दी जा रही है निश्चित रूप से इससे पार्टी को गति मिलेगी।

पिछला वर्ग मोर्चे के जिला अध्यक्ष चेतन स्वरूप मौर्य ने कहा कि सुनीता बहन के आयोग के सदस्य बनने से सब लोग हर्षित हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं, बहनों के लिए हमें जब भी कोई आवश्यकता पड़ेगी हम जी जान से हर तरीके से तैयार है
सभा का संचालन जिला महामंत्री हरीश गंगवार एवं देवेश गुप्ता ने किया, इस मौके पर जिला महामंत्री सतनाम सिंह, हरीश गंगवार, प्रमोद आहूजा, राजीव मांगलिक , अनुज सक्सैना, विजयलक्ष्मी शर्मा, मेंबर श्वेता शर्मा, पूनम सागर, भूप सिंह मौर्य, दुर्गेश बाबू गंगवार, जागन सिंह, ओवीसी जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार वर्मा, अतर सिंह मौर्य, विनेश मौर्य, लाखन मौर्य, रमेश दिवाकर, महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा सभासद श्वेता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पूनम सागर, जिला मंत्री ऊषा सक्सैना, मंडल अध्यक्ष पूजा शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजबाला, मंडल मंत्री मुन्नी देवी गंगवार, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.