मेरठ। स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को अब सतर्क रहने की जरूरत है। ठगी के एक बड़े मामले में विनोद धामा नामक ठग का खुलासा हुआ है, जो खुद को स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ बताता था, लेकिन असल में वह 70 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला अपराधी निकला। धामा ने अपने ग्राहकों के करोड़ों रुपये भी डुबो दिए।
धामा ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों ‘कल्पवृक्ष’ और ‘ट्रेडिंग मास्टर’ के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी की। यह ठग लोगों को मास्टर ट्रेडिंग के नाम पर लुभाता और निवेश के नाम पर उनकी मेहनत की कमाई हड़प लेता था।
विनोद धामा ने अमेरिकन कंपनी में नौकरी करके ट्रेडिंग का हुनर सीखा और फिर उसका दुरुपयोग कर ठगी का धंधा शुरू किया। राजस्थान और हैदराबाद में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
इस ठग को आखिरकार UPSTF मेरठ ने गिरफ्तार कर लिया है। लोगों को अब ऐसे ठगों से सावधान रहना होगा, ताकि वे अपने निवेश को सुरक्षित रख सकें।