फरीदाबाद: फरीदाबाद मंडल द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना 07 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई । स्थापना पूजा मंडल के सचिव चिंतामणी वेद्य एवं अर्चना वेद्य द्वारा सम्पन्न हुई। पूजा के बाद गणेश प्रतिमा की आरती भी की गई ।
चिंतामणी वेद्य ने उपस्थित भक्तजनों से कहा की गणेश उत्सव का त्यौहार पहले महाराष्ट्र में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता था परन्तु अब यहाँ फरीदाबाद में भी लोग उसी उत्साह एवं भक्ति भाव से गणेश पूजा करते है एवं बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाते है।
उन्होंने कहा की गणेश चतुर्थी का त्योहार के आने से कई दिन पहले ही बाजारों में इसकी रौनक दिखने लगती है। यह पर्व हिन्दू धर्म का अत्यधिक मुख्य तथा बहुत प्रसिद्ध पर्व है। इसे हर साल अगस्त या सितंबर के महीने में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह भगवान गणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मंडल के कोषाध्यक्ष विनय पांचाल ने बताया कि मंडल द्वारा रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है एवं 8 सितम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे से मंडल द्वारा पंडाल में निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से किया जाएगा.
स्थापना पूजा में मंडल के राजेंद्र पंचाल, चिंतामणी वेद्य, विनय पांचाल, यशवंत पांचाल, रविकांत गोसावी, संतराम, कर्ण शर्मा, सचिन, श्रेयस पांचाल एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।