टीचर ने काटी छात्रा की चोटी, बच्ची रोती रही: वीडियो बनाने वाले से कहा- जो करना है कर लेना, कलेक्टर बोले- FIR होगी

रतलाम: जिले के रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने छात्रा की चोटी कैंची से काट दी। छात्रा रोते हुए खड़ी रही और पास मौजूद व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाए जाने पर शिक्षक ने चुनौती दी- “जो करना है कर लेना।” यह घटना बुधवार की है, जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कलेक्टर का बयान और कार्रवाई
कलेक्टर राजेश बाथम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि शिक्षक का आचरण मर्यादाहीन और पद की गरिमा के खिलाफ है। आरोपी शिक्षक वीर सिंह मईड़ा को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मामले में FIR दर्ज होगी और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

वीडियो में दिखा टीचर का नशे में होना
वीडियो में आरोपी शिक्षक हाथ में कैंची लिए दिख रहा है, जबकि 5वीं कक्षा की छात्रा रोते हुए खड़ी है और फर्श पर उसकी कटी हुई चोटी पड़ी है। वीडियो में शिक्षक ने नशे की हालत में अपशब्द भी कहे। जब इस घटना पर वीडियो बनाने वाले शख्स ने आपत्ति जताई, तो शिक्षक ने उसे भी धमकाते हुए कहा- “कोई कुछ नहीं कर सकता।”

स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया
स्कूल के पास रहने वाले गौतम ने बताया कि उन्होंने बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना देखी। उन्होंने शिक्षक से सवाल किया तो उसने बेफिक्र होकर जवाब दिया कि ये बच्चे पढ़ाई नहीं करते, इसलिए ऐसा किया। वीडियो बनाने पर भी शिक्षक ने धमकाया।

अधिकारियों की जांच और छात्रा के बयान
कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त (आदिम जाति) रंजना सिंह ने मामले की जांच की। अधिकारी गुरुवार को स्कूल पहुंचे और छात्रा के बयान लिए। बच्ची ने अपनी कटी हुई चोटी अधिकारियों को दिखाई, जिससे यह घटना और भी स्पष्ट हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.