सुल्तानपुर: जिले के सुरापुर बाजार में श्री कृष्ण जी की बरही मनाने की 50 साल पुरानी परंपरा को इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दो दिवसीय श्री कृष्णा बरही महोत्सव 6 सितंबर 2024 से शुरू होगा और 7 सितंबर 2024 को डांस महासंग्राम के फाइनल राउंड के साथ समापन होगा।
महोत्सव का आयोजन अमित जायसवाल की अध्यक्षता में और समिति के प्रमुख सदस्य ध्रुव सोनी, राजेश सोनी, केदार सोनी, पवन सोनी, गोविंद सोनी, संदीप मोदनवाल और अन्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। पंडित श्रीपति मिश्र मैरिज लान में डांस कंपटीशन ‘डांस का महासंग्राम’ सीजन 4 का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
महोत्सव में विजेताओं को समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिए क्षेत्र से भारी संख्या में दर्शक जुटने की उम्मीद है, और इसे अत्यंत दर्शनीय माना जा रहा है।
जय श्री कृष्ण 🙏🙏🚩🚩