गुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल।

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल।

जब जनसत्ता की ख़बर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री बंसी लाल ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री नरबीर सिंह का महकमा बदल दिया था।
किस्सा सताईस साल पुराना है। बंसी लाल सी एम थे और यह लेखक रोहतक में जनसत्ता का रिपोर्टर था। नरबीर सिंह ने पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करके रोहतक और सोनीपत जिलों में दो दर्जन ईंट भट्ठों के लाइसेंस देने की फाइल पर दस्तख्त कर दिए थे l याद रहे कि रोहतक के तत्कालीन डी सी टी वी एस एन प्रसाद जो अब मुख्य सचिव है ने फाइल पर यह लिख कर ऐतराज जताया था कि यह पर्यावरण नियमों के खिलाफ है। सुबह सुबह ख़बर पढ़ कर एक बार तो बंसी लाल नाराज हुए। लेकिन जब उनके प्रधान सचिव एल एम जैन ने बताया कि ख़बर ठीक है तो बंसी लाल नरबीर सिंह से खफा हो गए। दो घंटे बाद उनसे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग लेकर गणेशी लाल को दे दिया था।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.