Haryana Election: बॉर्डर पर लगाए नाके, चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती; चुनाव को देखते एजेंसियां अलर्ट
Haryana Vidhan Sabha Chunav हरियाणा में आगामी 5 अक्तूबर को मतदान होना है। सारी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस में माना जा रहा है। फरीदाबाद जिला प्रशासन भी चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसको देखते हुए बॉर्डर पर नाके लगाए हैं। पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनात की गई है। शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।
फरीदाबाद। (Haryana Election 2024) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सभी बॉर्डर पर इंटरस्टेट नाके लगा दिए हैं। अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है। जगह-जगह फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चुनाव में कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
दिन-रात पुलिस की तैनाती
चुनाव के दौरान नशा व शराब तस्करी रोकने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बॉर्डर पर पहरा बढ़ा दिया है। यहां संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस (Faridabad Police) द्वारा बदरपुर बॉर्डर, जैतपुर दिल्ली बॉर्डर, शूटिंग रेंज सूरजकुंड, मांगर भाटी माइंस, मोहना तथा मंझावली यमुना पुल सहित सात नाके लगाए गए हैं। यहां दिन-रात पुलिस तैनात है।