गाजियाबाद: मोदीनगर में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पुत्र पर भूमि कब्जाने का आरोप, ग्रामीणों का तहसील पर प्रदर्शन
गाजियाबाद – मोदीनगर के ग्राम गढ़ी गदाना में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय बबेंद नेहरा उर्फ बब्बू के पुत्र, उदितराज नेहरा, पर सरकारी पार्क की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगने के बाद मंगलवार को सैंकड़ों ग्रामीणों ने तहसील का घेराव किया।
क्या है मामला
ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने उदितराज नेहरा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनके द्वारा बनाए गए पार्क पर लगे शिलापट्ट को तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रासुका जैसी धाराओं में कार्रवाई की मांग की थी।
इस एफआईआर के खिलाफ गढ़ी गदाना और आसपास के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी व एसीपी मोदीनगर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एफआईआर को निरस्त करने और ब्लॉक प्रमुख पर कार्रवाई की मांग की।
उदितराज नेहरा का बयान – उदितराज नेहरा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ये आरोप राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते उन पर लगाए गए हैं। उन्होंने इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया।
ग्रामीणों के इस प्रदर्शन से मोदीनगर तहसील में तनाव का माहौल बना हुआ है।