8 साल बाद अगस्त में हुई सबसे ज्यादा बारिश, सितंबर में भी बरसेंगे बादल, जानें फरीदाबाद के मौसम का हाल

Faridabad Weather : फरीदाबाद में इस बार अगस्त की बारिश ने पिछले आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगस्त में 190.125 एमएम बारिश दर्ज की गई। शहरी क्षेत्रों में अधिक बारिश हुई, जिसमें फरीदाबाद क्षेत्र सबसे आगे रहा। मई में प्री मॉनसून शुरू हुआ था। अब सितंबर में भी बारिश की संभावना है।

फरीदाबाद : मॉनूसन के दौरान इस बार बेशक जून व जुलाई महीने में पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई, लेकिन अगस्त की बारिश ने पिछले आठ सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर में भी बारिश होने की संभावनाएं हैं, जिसके चलते आंकड़े में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। सर्दियों के दौरान भी हल्की फुल्की बारिश हुई थी। वहीं, मई में प्री मॉनसून की एक भी बारिश नहीं हुई। जून के अंत में प्री मॉनसून की एक अच्छी बारिश हुई थी। मॉनसून सक्रिय होने के बाद भी बारिश के मामले में जुलाई कोई खास नहीं रहा और जुलाई तक पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई, लेकिन अगस्त में जमकर बारिश हुई। अगस्त में अधिकतर दिनों में फरीदाबाद के किसी न किसी क्षेत्र में बारिश होती रही है।
कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त में 190.125 एमएम बारिश दर्ज की गई। पिछले आठ सालों में अगस्त के दौरान इतनी अधिक बारिश नहीं हुई है। इससे पहले 2016 के दौरान ही इससे अधिक बारिश दर्ज की गई थी। उस साल अगस्त में 196 एमएम बारिश हुई थी।

शहरी क्षेत्र में अधिक बरसे बादल
अगर अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश के आंकड़ों को देखें तो अगस्त के दौरान शहरी क्षेत्र में ही अधिक बारिश दर्ज की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम ही दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश फरीदाबाद क्षेत्र में हुई है। यहां पर अगस्त के दौरान 253 एमएम बारिश दर्ज की गई। बड़खल क्षेत्र में 227 एमएम व बल्लभगढ़ में 242 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा धौज क्षेत्र में 225 व गौंछी क्षेत्र में 145 एमएम बारिश हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो मोहना क्षेत्र में सबसे कम 120 एमएम बारिश अगस्त के दौरान दर्ज की गई है। वहीं, दयालपुर क्षेत्र में 130 एमएम व तिगांव में 181 एमएम बारिश हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.