रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कांस्य पदक विजेता प्रीतिपाल के माता-पिता को स्पोर्ट्स स्टेडियम के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

रामराज। रालोद के अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने पैरालम्पिक गेम्स की कांस्य पदक विजेता प्रीतिपाल के माता-पिता को मोदीनगर के पतला में नवनिर्मित स्पोर्ट स्टेडियम का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया।
ग्राम हाशमपुर में प्रीतिपाल के माता-पिता को सम्मानित करने पहुचे केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अपने फोन से रालोद के मुखिया को पैरालम्पिक गेम्स में कांस्य पदक विजेता प्रीतिपाल के गाँव हाशमपुर मे पहुचकर उसके माता-पिता को सम्मानित करने की बात बताई तो रालोद मुखिया ने प्रसन्नता जताते हुए केबिनेट मंत्री अनिल कुमार के मोबाईल से प्रीतिपाल के पिता अनिलपाल से बात करते हुए प्रीतिपाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसके पिता को बधाई दी।

तथा कहा कि वह कल मोदीनगर के पतला में स्पोर्ट स्टेडियम का उदघाटन करने जाना है किन्तु में आपको व आपकी पत्नी को इसका उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित कर रहा हू। मैं भी इस कार्यक्रम में शामिल रहूंगा किन्तु स्पोर्ट स्टेडियम का उद्घाटन आप दोनो करेंगे। जिसपर प्रीतिपाल के पिता ने सहमति जताते हुए रालोद मुखिया के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.