गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल का शो- असेम्बली चुनाव 2024!
हरियाणा असेम्बली का चुनाव मोदी और शाह की गुजराती जोड़ी की नाक का सवाल- मनोहर लाल तो पतली गली से दिल्ली चले गए- अब अगर हार होती है तो ठीकरा डमी नायाब के सर पर फूटेगा l चुनाव शैलजा हुडा और राहुल गांधी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है l पहले चर्चा गुजराती जोड़ी की करते हैं l अमित शाह ने तो चुनाव की रणनीति की बागडोर संभाली हुई है l कांग्रेस द्वारा भाजपा की सरकार के कमकाज का जवाब मांगने का मजाक उड़ाते हुए शाह पार्टी की रैली में दहाड़े थे” कांग्रेस हिसाब क्या लेगी l में बनिए का बेटा हू हिसाब लेना में जानता हूं l शाह के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अभियान भी शुरू कर दिया है l मोदी की नाक का सवाल इसलिए की उनके चेले मनोहर लाल ने यहां साढ़े नो वर्ष अपना चमड़े का सिक्का चलाया है l पी एम बनने से पहले उन्होंने हरियाणा के रेवाड़ी में ही जनता से आशीर्वाद मांगा था l वे एक नहीं तीसरी बार पी एम बने और उन्होने दो बार हरियाणा में अपनी खड़ाम मनोहर लाल को बिठा दिया l इसलिए चुनाव मोदी की भी नाक का सवाल है l कोई उक चूक हुई तो एक तो सवाल उठेगा की उन्होंने अनुभवहीन और घमंडी मनोहर लाल को ताज सौंपा l दूसरे चूंकि हरियाणा देश की राजनीति का ट्रेंड सेटर है और यहां के परिणाम का देश में असर पड़ेगा l मनोहर लाल के तो दोनों हाथ में गोहाना के लाला मातु राम की जलेबी है l अगर बिल्ली के भाग से छींका टूट गया तो मीडिया में प्लांटेड ख़बर आयेगी” जनता ने मनोहर लाल की कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगा दी l हार गए तो ख़बर छपेगी कि मनोहर लाल को हटाने का यह नतीजा है l नायाब सैनी के लिए कोई नुक्सान नहीं l वे एक्स सी एम तो हो गए l दुमछला l। अब चर्चा कांग्रेस की l चुकी हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा को व्यापक समर्थन मिला था l अब अगर सरकार बनती हैं तो कहा जाएगा यह राहुल गांधी का असर वरना तो जुमला की ” पपु” को देखने आए थे l दूसरे दिल्ली के साथ लगते हरियाणा में पार्टी का सी एम जिसके पास किसी की गर्दन मरोड़ने के लिए ई डी और सी बी आई से भी ज्यादा ताकतवर पुलिस होगी बनने पर राहुल गांधी का रुतबा बढ़ेगा l कांग्रेस की किसी भी दिल्ली रैली में हरियाणा का सी एम लाखो लोग भेज वहा मोदी की हाय हाय करवा सकता है l फिर हरियाणा के बिल्डर माफिया से पार्टी का खजाना भी लबालब हो जाएगा l मोदी और शाह की जासूसी के लिए हरियाणा पुलिस भी राहुल के पास होगी l हुडा के लिए आशा हुडा के लाल दीपेंद्र को सी एम बनाने का आखिरी मौका l सारी उम्र केंद्र की राजनीति करने वाली शेलजा की उम्र के इस दौर में लॉटरी खुल सकती हैं l इनेलो और दुष्यंत चौटाला के लिए अपना अस्तित्व बचाने का सवाल l और आम आदमी पार्टी के लिए तो नंगी नहाएगी की क्या और निचोड़ेगी क्या वाली बात है l रही बात जनता की उसकी किस्मत में तो लूटना ही है l