रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश पाल को पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, भाजपा में सूर्य प्रकाश पाल का बहुत लंबा कार्यकाल रहा है, भारतीय जनता पार्टी के साथ, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रहे है, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री उसके बाद जिला अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री भी रहे है, सूर्य प्रकाश पाल पिछड़ी मोर्चे में भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, वर्तमान समय में लोक निर्माण संघ के अध्यक्ष रहे और लगातार संगठन में काम करते हुए अनेकों जिलों के जिला प्रभारी भी रहे, भारतीय जनता पार्टी संगठन ने इतना लंबा कार्यकाल को देखते हुए अब उनको पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है.