कान्हा गोशाला में फिर एक नवजात बछडे की मौत, लापरवाही उजागर

ईओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की

रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
मीरापुर। कस्बे की कान्हा गोशाला में तीन दिन पूर्व जन्में एक बछडे की अचानक मौत हो गई। जिससे गौ सेवकों में रोष छा गया। गौ सेवकों ने ईओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की है तथा कार्यवाही की मांग की है।
मीरापुर की कान्हा गोशाला में तीन दिन पूर्व पहली बार एक बछडे का जन्म हुआ। गौ सेवक अभिषेक गर्ग व अमित मित्तल ने बताया कि इतनी जागरूकता के बावजूद भी नगर पंचायत मीरापुर के ईओ कमलाकांत राजवंशी लापरवाही दिखा रहे हैं। आरोप है कि रात्रि में कर्मचारी गोशाला में सही प्रकार से डयूटी नहीं करता है तथा सर्दी आने को है उसके बावजूद भी गोशाला में गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अभिषेक गर्ग ने बताया कि रात में वह बछडे को ठीक छोडकर गए थे तथा रात में कर्मचारी ने छोटे बछडे को सुरक्षित स्थान पर नहीं बांधा तथा किसी गोवंश के पैर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। आरोप है कि उन्होंने ईओ से कई बार रात में डयूटी करने वाले कर्मचारी से सही प्रकार से डयूटी कराने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि इससे पूर्व भी कर्मचारी की लापरवाही के चलते कई गोवंश की मौत हो चुकी है तथा कई बार मृत बछड़ो की आंख तक गायब हो जाती है।
—–
इन्होंने कहा ………. रात में डयूटी करने वाले कर्मचारी को बदल दिया गया था तथा बछडे को भूसे के कमरे में बांधने के लिए बोला गया था। लापरवाही कहा पर हुई है समझ नहीं आ रहा है। चिकित्सक के अनुसार बछडा कमजोर था। कमला कांत राजवंशी, ईओ मीरापुर।
—-
बछडे की मौत किसी अन्य गोवंश के पैर के नीचे दबने से होना प्रतीत हो रही है। सर्दी से बछडे की मौत होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई। डा. ललित कुमार, प्रभारी, पशु चिकित्सालय मीरापुर।
Leave A Reply

Your email address will not be published.