मीरापुर: भूकम्प के झटके देख घबराए लोग निकले घरों से बाहर
कुछ ही छणों बाद झटके बंद होने से लोगों ने ली राहत की सांस
रिपोर्ट: ऋतु मोहन
मीरापुर। मंगलवार को अचानक आये भूकम्प के झटकों से लोगों में घबराहट फैल गई।घबराए लोग अपने घरों से बाहर सड़को पर निकल आये।कुछ ही छणों बाद झटके बंद होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
मंगलवार की दोपहर करीब दो बजकर 51 मिनट पर मीरापुर क्षेत्र में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो लोगों में दहशत भरी घबराहट छा गई तथा लोग सतर्क हो गए और अपने घरों से बाहर निकल आये। पुलिसकर्मी हेमंत ने बताया कि वह कमरे में सो रहा था कि अचानक से चारपाई हिलती हुई महसूस हुई तथा पंखा भी जोर से हिलता हुआ देखा तो अपने साथियों को बताया तथा सभी मकान के बाहर आ गए। ब्रजपाल चौधरी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था कि अचानक कुर्सी हिलने लगी। महिला प्रियंका शर्मा ने बताया कि वह अपने कमरे में थी तो अचानक पंखा हिलता देख उसे भूकम्प का अहसास हुआ। रीमा मोहन ने बताया कि वह अपनी रसोई में काम कर रही थी कि अचानक बर्तन हिलने लगे जिससे उसे भूकम्प आने का अहसास हुआ। सोनू धीमान ने बताया कि वह कम्प्यूटर पर कार्य कर रहा था कि अचानक उसकी एलसीडी हिलने लगी तो वह भूकम्प आने की बात समझकर दुकान से बाहर निकल आया। भूकम्प के झटकों के बाद ज्यादातर नागरिक अपने घरों से बाहर आए तथा एक दूसरे से भूकंप के बारे में बताया। बॉबी ने बताया कि वह टीवी देख रहा था तो झटके लगने पर शोर मचाया तथा बच्चों को मकान के बाहर खुले स्थान में लेकर पहुंच गया। इसके बाद लोगों ने इंटरनेट मीडिया व व्हाट्अप ग्रुप पर एक दूसरे को भूकंप के बारे में बताया। लोग कुछ देर तक खुले स्थान पर रहे तथा बाद में अपने घरों में लौट गए।