सरदार अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में हुई भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत

रामपुर:भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत गन्ना समिति सिविल लाइन स्थित की गई, जिसकी अध्यक्षता सरदार अर्जुन सिंह ने की संचालन जिला वरिष्ठ प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह यादव ने किया पंचायत का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में हुई समस्त जिले की समस्याएं,
1 मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर का व्यवहार किसानों के प्रति ठीक नहीं है मरीज के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं,
इस समय बारिश के कारण पशुओं में मुंह पका खुर पका गला घोट का प्रकोप बढ़ रहा है इससे बचाव के लिए विभाग द्वारा अभी तक कोई टीकाकरण नहीं नहीं हुआ टीकाकरण तुरंत कराया जाए, यह किरण शुगर में भीलवाड़ा पर किसानों का भुगतान बताया है तुरंत भुगतान कराया जाए, जनपद रामपुर के लेखपालों की स्थानांतरण हेतु कई बार शिकायत की जा चुकी है उसके बाद भी उनके स्थानांतरण नहीं किए गए हैं पूरे जिले के लेखपाल मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं कई वर्षों से अपने ब्लॉक में ही जमे हुए हैं, भ्रष्टाचार चर्म पर है किसानों के काम नहीं हो रहे हैं जो लेखपाल जिस तहसील के निवासी इस तहसील में कार्य कर रहे हैं नियम अनुसार गलत है उनको तुरंत स्थानांतरण कराया जाए।

जिले की सभी तहसीलों में उप निबंधोंको के कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है रजिस्ट्री के नाम पर 5% तक किसानों से वसूला जा रहा है इसे तुरंत बंद कराया जाएगा इसकी जांच कराई जाए, इस दौरान पंचायत में मौजूद दरियावा सिंह प्रदेश सचिव होरीलाल जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता रंजीत यादव युवा जिला अध्यक्ष ओम सिंह यादव दिनेश दिवाकर हाजी हुजूर दान सिंह गामा मंत्री मालवी प्रमोद यादव अवधेश यादव उस्मान सुरेश मुखिया जोगेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह दलजीत सिंह सुरेंद्र पाल सिंह रामप्रीत सिंह पूरन सिंह चौहान राम गोपाल इंतजार हुसैन नावेद अली नवाब अली नईम प्रधान रामदास मोरिया निसार अली मजार अली उर्फ लाला साबिर हुसैन मुराद अली खान मोहम्मद रफी मुरारी असीम अहमद प्रशांत शक्ति जागेगी एक जंगल में सादिक अली बुनियाद अली निसार हरदीप सिंह अवतार सिंह सुखविंदर सिंह इमली अली राम कुमार जसवंत सिंह दिनेश दिवाकर नाजिम सिद्दीकी आदि किसान मौजूद रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.