मिर्जापुर: जिलाधिकारी ने सिटी विकास खण्ड कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

खण्ड विकास अधिकारी अपने कार्यशैली में लाए सुधार, अन्यथा की जायेगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी

मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विकास खण्ड सिटी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विकास खण्ड कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया गया। कार्यालय समुचित प्रकाश व्यवस्था न होने पर ट्यूबलाइट आदि लगवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र पंजिका अवलोकन करने पर पाया गया कि पंजिका में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाना उल्लिखित पाया गया किन्तु जिलाधिकारी द्वारा आवेदक से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया कि प्रमाण पत्र अभी जारी नही किया गया है, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी पर कड़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होेने कहा कि मृत्यु/जन्म प्रमाण पत्र जो आवेदन आ रहे उन्हे प्राथमिक देते हुए शीध्र बनाया जाए। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास पंजिका के अवलोकन में पंजिका में आवासो को पूर्ण दिखाया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.