इस मौके पर छात्रों ने अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से देशप्रेम की भावना अभिव्यक्त की। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि एवं ब्लूमिंगडेल स्कूल ग्रुप की अध्यक्षता पम्मी मेंहदीरत्ता व निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसी के साथ ही छब्ब् के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रसतुत किया।
गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीयत से ओत-प्रोत विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेश की गई साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ राष्ट्रीय महापुरूषों की तस्वीरों को माल्यार्पित किया गया। इस श्रृंखला में बच्चों ने देशभक्तिगीत लोकनृत्य, काव्यपाठ, लघुनाटिका एवं भाषण आदि प्रस्तुत किए।
छात्रों द्वारा तैयार ये सभी कार्यक्रम अत्यंत ही मंत्रमुग्ध करने वाले रहे, देशभक्ति गीत एवं लघुनाटिका आदि के माध्यम से बच्चों ने सभी के सम्मुख स्वतंत्रता संग्राम का दृश्य उपस्थित कर दिया। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट ने सभी में देश के प्रति प्रेम व बलिदान की भावना को जाग्रत कर दिया।
इस मौके पर छब्ब् प्रभारी अपर्णा यादव के दिशा निर्देशन में कैडेट्स ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। घर से दूर सरहद पर देश के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों से सम्बंधित इस प्रस्तुति के दौरान सभी दर्शकों की आँखें नम हो उठी।
इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी एवं सभी छात्रों को महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए देश को स्वतंत्र कराने हेतु बलिदान करने वाले महापुरूषों की संघर्षगाथा से अवगत कराया एवं उन्हें भी देशभक्ति व देश के प्रति हमारे कर्तव्य निभाने के लिए जागरूक किया।
इस सुअवसर पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रस्तुत कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया एवं बच्चों को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।