Faridabad Crime News शहर में यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता से तीन लाख 21 हजार रुपये की ठगी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कहा कि टेलीग्राम ऐप पर टास्क पूरा करने के बहाने उसके साथ ठगी की वारदात हुई।
फरीदाबाद। टेलीग्राम ऐप पर टास्क पूरा करने के बहाने यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती से तीन लाख 21 हजार रुपये की ठगी हो गई। साइबर थाना पुलिस (Faridabad Police) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक युवती ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही है।
हर टास्क पर 50 रुपये दिए जाने की हुई बात
22 जून को उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया। बताया गया कि पांच सितारा होटल की रेटिंग बढ़ानी है। हर टास्क पर 50 रुपये दिए जाएंगे। वह उस युवक की बातों में आ गई और टास्क पूरे कर दिए। इसके बाद उसे पैसे मिलने शुरू हो गए। उसने हजार रुपये लगाए तो 1300 रुपये मिले।
तीन लाख रुपये का लिया लोन
इसके बाद उसने तीन हजार रुपये लगाए। कहा गया था कि इसके बदले 3900 रुपये मिलेंगे। इस तरह से ठग उससे लगातार पैसे लगवाते चले गए। इसके लिए उसने तीन लाख रुपये का लोन लिया और बाकी पैसे अपनी सहेली से उधार लिए। ठग बताते रहे कि उसे मुनाफा हो रहा है।
वह तीन लाख 21 हजार रुपये लगा चुकी थी। लेकिन आरोपित ने उन्हें रिटर्न करना बंद कर दिया। तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है।