बदायूं: थाना जरीफनगर पुलिस ने 70 लाख रुपये के 101 ब्रांडेड मोबाइल्स के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

बदायूं। रविवार को थाना जरीफनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 101 ब्रांडेड मोबाइल्स के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। यह मोबाइल्स थाना औखला, नई दिल्ली से चोरी किए गए थे, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में नई दिल्ली के ओखला थाने में मु0अ0स0 (ई0एफआईआर) – 80056897/24 धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसका पंजीकरण 31 मई 2024 को हुआ था।

थाना क्षेत्र के जुनावई बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति ग्राम सोभनपुर के पास रोड किनारे पीपल के थान के पास बैठे हैं। उनके पास चोरी के मोबाइल हैं, जिन्हें बेचने के लिए वे किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने पीपल के थान के पास दबिश दी, जहां दोनों व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उनके पास एक अपाचे मोटरसाइकिल भी थी, जिसकी नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पहले आरोपी ने अपना नाम राजू यादव पुत्र हरी सिंह निवासी नगला खग्गू थाना गंगौरी, जिला अलीगढ़ बताया। उसके पास मिले बैग से सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के 45 डिब्बे बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक में एक नया मोबाइल फोन था। दूसरे आरोपी, आकाश पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम फरीदाबाद थाना सिकंदराऊ, जिला हाथरस के पास से भी सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के 56 डिब्बे बरामद किए गए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मोबाइल्स औखला, नई दिल्ली से एक ट्रक से चुराए थे और उन्हें बदायूं में बेचने के लिए लाए थे।

फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.