डम्पिंग ग्राउंड से ग्रामीण जनता को हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मथुरापुर: डम्पिंग ग्राउंड से ग्रामीण जनता को हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन को सौंपा गया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे पाइप लाइन रोड स्थित वेदपाल वैदिक विद्यालय, मकरेडा में समिति के संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डम्पिंग ग्राउंड से ग्रामीण जनता को हो रही समस्याओं के समाधान के लिए चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गई और “एक लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन” को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री को सौंपे जाने की रुपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में यह घोषणा की गई कि हस्ताक्षर अभियान का समापन किया गया है। ज्ञापन सौंपने के लिए प्रत्येक गांव से पांच ट्रैक्टर और पच्चीस व्यक्ति कलेक्ट्रेट गाजियाबाद पहुंचेंगे। ये ट्रैक्टर और ग्रामीण पाइप लाइन रोड मकरेडा के सामने 10 बजे तक एकत्रित होंगे और साढ़े दस बजे गाजियाबाद की ओर कूच करेंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद 15 अगस्त को होने वाली “ग्रामीण पंचायत” की तैयारी की जाएगी।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता स्वामी मुकेशानंद गिरी जी महाराज ने की, जबकि संचालन कृष्ण देव आर्य प्रधान ने किया। इस बैठक में आजाद प्रमुख, देवदत्त प्रधान, ओमपाल प्रधान शमशेर, सीता राम शर्मा, दक्ष नागर, मिन्टू प्रधान, बृजपाल सिंह निमेष, बोबी त्यागी शाहपुर, पुष्पेन्द्र नागर, सुनिल प्रधान भोवापुर, प्रमोद त्यागी (जिलाध्यक्ष), मूलचंद सैनी प्रधान, एडवोकेट बी सी बन्सल, विनय खारी, शिवराज त्यागी, के के त्यागी, राजकुमार पहलवान, प्रवीण त्यागी, अनिल सहलोत, नंगला मोहनपुर, नरेश त्यागी, सतीश प्रधान मानौली और अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही, आज सेवा आश्रम इंटर कॉलेज मथुरापुर, ब्लूम वर्ल्ड स्कूल मथुरापुर और एपीएस स्कूल मथुरापुर के प्रबंधन और समस्त शिक्षक स्टाफ ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपना समर्थन प्रदान किया।