गांधी मैदान में रावण का विशालकाय पुतला हुआ दहन, देखने के लिए हजारों लोगो की उमड़ी भीड़

औरंगाबाद से कपिल कुमार
विजयादशमी के दिन औरंगाबाद शहर के गांधी मैदान में रावण का विशालकाय पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजन समिति के साथ-साथ जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था। रावण का पुतला दहन विजयादशमी के दिन श्री सरस्वती आराध्या समिति द्वारा पिछले 17 सालों से होते आ रहा है। औरंगाबाद का यह बेहद और शानदार कार्यक्रम की चर्चा हर जगह होती है। इससे पहले श्री सरस्वती आराध्या समिति व आर्यन महाजन नाट्य परिषद समेत अन्य पूजा समितियां द्वारा भाव शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद पुरानी जीटी रोड को भ्रमण करते हुए अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं का प्रतिमा विसर्जन किया गया।

शोभायात्रा के दौरान श्री राम लक्ष्मण वह हनुमान की भेष धारण किए नन्हे बाल कलाकार नगर भ्रमण के बाद आयोजन स्थल गांधी मैदान पहुंचे जहां तीर से निशाना बनाते हुए रावण वध किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में शामिल औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह,जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम समेत अन्य कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने भगवान राम लक्ष्मण व हनुमान की आरती उतारी। इस दौरान पटाखों से पूरा गांधी मैदान गुंजमान होता रहा रंग बिरंगी लाइटों से लोग के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.