Faridabad Crime News शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर सांड से टकराकर एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा उसे स्वजन के हवाले कर दिया। जिस समय यह हादसा हुआ मृतक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। पहले भी सड़कों पर अंधेरे की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं।
फरीदाबाद। सड़कों पर अंधेरा और ऊपर से इधर-उधर घूमते सांड। ऐसी स्थिति में बाइक सवार लोगों की जान खतरे में रहती है। कई घटनाएं सांड की वजह से हो चुकी हैं। ऐसी ही एक घटना बीती रात हुई है। नहरपार भारत कॉलोनी में रात को सांड से टकराकर बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर (29) की मौत हो गई।
पुलिस (Faridabad Police) ने शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। भारत कालाेनी में रहने वाले पंकज वशिष्ठ ने बताया कि उनका दो भाई रामकुमार और रवि प्रॉपर्टी डीलर हैं। रात को भाई रवि बाइक लेकर हनुमान नगर गया था।
सड़क गिरने की वजह से भाई के सिर में लगी चोट
वापस आते समय भारत कॉलोनी, कर्नल विहार में राघव अस्पताल के पास अचानक सांड सड़क पर आ गया। भाई को वह दिखाई नहीं दिया। उसकी बाइक सांड से टकरा गई। सड़क गिरने की वजह से भाई के सिर में चोट लगी।
राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। यदि हेलमेट होता तो उसके सिर में चोट नहीं लगती। डीलर की मौत ही सिर में चोट की वजह से हुई थी।
अंधेरे में सामने से पड़ती लाइट करती है दिक्कत
सड़कों पर अंधेरे की वजह से बड़े हादसे भी हुए हैं। अंधेरे में सामने से वाहनों की लाइट सीधी आंखों पर पड़ती है तो दोपहिया वाहन चालक को अधिक परेशानी होती है। यही कारण है कि सड़क पार कर रहे सांड को रवि देख नहीं सका। क्योंकि यह काफी व्यस्त सड़क है। आगे-पीछे व दाएं-बाएं से वाहन आ-जा रहे थे। अचानक सामने आए सांड से वह टकरा गए।