Faridabad News: बीच-बचाव कराने आए युवक की आंख फोड़ी, दिल्ली AIIMS में हुआ ऑपरेशन

Faridabad Crime फरीदाबाद में दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक अन्य युवक की आंख फोड़ दी गई। पीड़ित युवक दोनों में बीच-बचाव कराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसकी आंख में नुकीली चीज से वार कर दिए गए। बताया गया कि उसकी आंख का ऑपरेशन दिल्ली एम्स में हुआ है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

फरीदाबाद। Faridabad Crime दोस्त के झगड़े में बीच-बचाव करने वाले नवयुवक पर एक छात्र ने नुकीली चीज से वार कर दिया। यह नुकीली चीज नवयुवक की आंख में लग गई। इससे नवयुवक की आंख की रोशनी चली गई है। एम्स दिल्ली में आंख का ऑपरेशन हुआ है।

एनआइटी थाने में एसजीएम नगर में रहने वाले विशाल गौतम ने दी शिकायत में बताया कि उनका पशुपालन का काम है। उनका 18 वर्षीय बेटा पुष्कर दिल्ली इग्नू कॉलेज में ओपन से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। 25 जुलाई को बेटा पुष्कर अपने दोस्त कृष्णा के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पंप पर जा रहा था।

पहले हुई थी कहासुनी
एनआइटी पांच नंबर स्थित दयानंद स्कूल के पास उन्हे उनका दोस्त लविश मिल गया। वह उससे बात करने लगे। तभी स्कूल वैन आई। इसमें से इशांत नामक नवयुवक उतरा। इशांत और बेटे का दोस्त कृष्णा एक ही स्कूल में एक साथ पढ़ते हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो चुकी थी।

आंख में मारी नुकीली चीज
वहीं, उसी कहासुनी से रंजिश रखते हुए इशांत ने कृष्णा को गाली दी और उसके साथ मारपीट करने लगा। बेटे पुष्कर ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। इशांत बेटे से भिड़ गया। उसने अपने स्कूल बैग से लोहे की कोई नुकीली चीज निकाली और बेटे पर वार कर दिया। नुकीली चीज बेटे की आंख में लग गई। आंख से खून निकलने लगा। यह देख इंशात भाग गया।
इसके बाद बेटे के दोस्तों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना उसे दी। हालत अधिक खराब होने के चलते बेटे को दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया। वहां बेटे की आंख का ऑपरेशन किया गया।
डॉक्टरों ने बताया- आंख की रोशनी चली गई
डाक्टरों ने बताया कि इस घटना में पुष्कर की आंख चली गई है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस टीम घायल के बयान लेने दिल्ली एम्स पहुंची। लेकिन उस समय बयान नहीं दिए गए। 29 जुलाई को बयान आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित इशांत की तलाश शुरू कर दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.