बदायूं। 24 अक्टूबर को घोषित कार्यक्रम अनुसार 112 विधानसभा ब्लॉक आसफपुर के गांव मलखानपुर में दलित गौरव संवाद चौपाल का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर सिंह मौर्य ने आयोजित किया। चौपाल सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मलखानपुर हेमपाल दिवाकर ने की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। चौपाल सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व आईसीसी सदस्य मुन्नालाल सागर, जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव इगलास हुसैन शामिल रहे। दलित गौरव संवाद चौपाल सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा के पार्टी आवाहन पर हम कांग्रेस जन आपसे संवाद स्थापित करके यहां की जो पांच प्रमुख समस्याएं हैं उनको जो अधिकार मांग पत्र है उसको जानने के लिए आपके बीच में आए हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आईसीसी के पूर्व सदस्य मुन्नालाल सागर ने कहा कि आज दलित भाइयों के पास जो भी अधिकार हैं वह हमको बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था उसके अंतर्गत मिले हुए हैं परंतु कुछ ताकत है हमारे अधिकारों का हनन करने की सोच रही है इसमें कांग्रेस हम दलितों के साथ खड़ी है और हमको भी कांग्रेस के साथ खड़ा होना है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने उपस्थित ग्रामीण जनों से अपील की की आप कांग्रेस के साथ जुड़े हम आपकी हर सुख दुख में मजबूती के साथ आपके साथ खड़े हैं।
जिला महासचिव कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण वीर मौर्य ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे बड़े का भेदभाव नहीं है हर कार्यकर्ता इसमें समान अधिकार रखता है और यही हम लोगों का ध्येय है कि जो दलितों का अधिकार है वह सुरक्षित रहना चाहिए ।चौपाल सभा का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन करते हुए कहा कि आप सब एक बात तय कर लें कि कांग्रेस के रहते हुए आपके अधिकारियों का हनन होना संभव नहीं है। गांव के पूर्व प्रधान हेमपाल दिवाकर ने कहा कि आज क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पशुओं की है और यह आवारा पशु हमारे फसलों को बेहद नुकसान करते हैं अन्य ग्रामीण जनों ने चिकित्सा सुविधा और महंगाई का मुद्दा रखा ।कार्यक्रम में गंगासागर पूरन लाल सागर, नन्नू की सागर रामकुमार मौर्य, सुरेश कुमार ,रामफूल सागर, कुमार पाल दिवाकर ,वीरेश योगेंद्र, हुकम सिंह ,अमरपाल, राजेंद्र मोहित, योगेंद्र, नबी अहमद आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी ऊपर एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।