फरीदाबाद के बीपीटीपी चौक पर नशे में चूर एक थार दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। इस बीच जब पुलिसकर्मी समझाने पहुंचा तो उससे बदतमीजी की। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में बीपीटीपी चौक पर शराब के नशे में थार सवार दो युवकों ने उत्पात मचाया। रोड के बीच में थार गाड़ी खड़ी कर दी। समझाने पर पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की। बीपीटीपी थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूरी सड़क पर लग गया था जाम
थाना बीपीटीपी में दर्ज कराए मामले में एसआइ रविंद्र कुमार ने बताया कि रात को वह, एसपीओ उदय वीर, खलील के साथ बीपीटीपी पुल पर कांवड़ यात्रा के संबंध में गश्त कर रहे थे। तभी बीपीटीपी चौक की ओर से एक थार गाड़ी आई। वह तेज गति से आ रही थी।
अचानक ब्रेक मारकर गाड़ी को सड़क के बीच में खड़ी कर दिया। इस वजह से पूरी सड़क पर जाम लग गया। यह देखकर वह युवकों के पास गए। पूछताछ की तो पता चला कि अंदर बैठे युवकों ने शराब पी हुई थी।
युवकों को समझाया और वहां से गाड़ी हटाने के लिए बोला। दोनों युवक गाड़ी से उतरे और गाली देने लगे। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर लिया। नाम पता पूछने पर एक युवक ने अपना नाम भोला उर्फ इंद्रजीत बताया। वह गांव फरीदपुर का रहने वाला है। वही गाड़ी चला रहा था। दूसरे युवक का नाम राहुल है। वह भी फरीदपुर का रहने वाला है।