उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया, 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
रामपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया। इस धरने का उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री जी को 23 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपना था। इन मांगों में प्रमुख मुद्दे शामिल हैं: पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 की व्यवस्थाओं को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित करना, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान वेतनमान, और अन्य कई मुद्दे।
धरने में जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर के माध्यम से ये ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को सौंपा गया। प्रमुख मांगों में आठवें वेतन आयोग का गठन, एनपीएस की कटौती को नियमित रूप से एनएसडीएल में जमा करना, तदर्थ शिक्षकों को पुरानी पेंशन देना, और अन्य लंबित मुद्दे शामिल थे। इसके अतिरिक्त, जीपीएफ की पर्ची पर हस्ताक्षर न किए जाने और लाल बहादुर इंटर कॉलेज मंडोली के दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय परमेश्वरी दयाल जी की पेंशन व मृतक आश्रित को नौकरी की समस्या जैसे स्थानीय मुद्दों पर भी ज्ञापन सौंपा गया।
धरने को सफल बनाने में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, जिला मंत्री चरन सिंह, अजय सिंह राठौर, संजय सिंह, महेंद्र राव, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, विजेन्द्र सिंह गंगवार, पुष्पेन्द्र कुमार, जगपाल सिंह, महेश चंद्र, नीरज सिंह, रवि चंद्रा, महावीर सिंह, और जनपद के सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय मंत्री प्रेम सिंह ने की, जबकि जिला मंत्री विक्रम कुमार ने धरने को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। धरने का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अनुज कुमार वर्मा ने किया।